जयपुर। पुलिस थाना कोटखावदा की टीम ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पूर्व में चालान शुदा अपराधियों की चेकिंग और मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग कार्यवाहियों में अवैध हथियार और शराब सहित अपराधियों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई में दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, जबकि एक फरार है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि रविवार अलसुबह थाना कोटखावदा की टीम ने अभियान के दौरान दो अलग-अलग अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए। इनमें एक देशी बंदूक और एक धारदार पूरो शामिल है। इसके अलावा त्रिलोकीनाथ पुरा में सरसों की फसल के बीच हथकढ़ शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने 20 लीटर हथकढ़ शराब और करीब 5 हजार लीटर वाश को नष्ट किया।
वहीं आदित्य पाटीदार उर्फ टिकू निवासी कोटखावदा और सुरजमाल बावरिया निवासी गोपाल नगर को गिरफ्तार किया गया और वहीं एक अन्य आरोपित श्रीराम मीणा निवासी त्रिलोकीनाथ पुरा फरार चल रहा है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि जिले में चालान शुदा और वांछित अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी रहेगी।




















