सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत

0
91

जयपुर। भांकरोटा थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा मालोत हॉस्पिटल के पास उस समय हुआ जब सड़क पर बने गहरे गड्ढों से बचने के प्रयास में एक ट्रक ने साइड दबाकर बाइक को चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक सड़क पर बने गड्ढों की वजह से संतुलन नहीं बना पाए और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही भांकरोटा थाना और सेज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान मनीष और प्रिंस के रूप में हुई है, घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए सड़क की जर्जर हालत और प्रशासन की अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया है और जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here