बाइक सवार दो युवकों को डंपर ने रौंदा

0
261

जयपुर। राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित घाट की गुणी टनल में रविवार की सुबह बाइक सवार दो युवकों को एक डंपर ने कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद डंपर चालक मौके पर ही डंपर छोड़कर भाग गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और दुर्घटना थाना (पूर्व) पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने दोनों के परिवारों को हादसे की सूचना दे दी है।

थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि घाट की गुणी टनल में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में योगेश मीना (18) और अजय शर्मा (18) की मौत हो गई है। दोनों दौसा से जयपुर की ओर आ रहे थे। योगेश मीना भरतपुर के भुसावर,जबकि अजय शर्मा दौसा के बांदीकुई का रहने वाला था। इस हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने जाम खुलवा कर दोनों शवों को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी साइड में करवाया गया है। मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किए गए। दोनों युवक 12वीं क्लास में पढ़ते थे और दौसा से बाइक की सर्विस कराने के लिए जयपुर आ रहे थे। अजय शर्मा ने करीब 4 महीने पहले ही यह बाइक खरीदी थी। वहीं इस मामले की दुर्घटना थाना (पूर्व) पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here