जयपुर। गांधी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चुराने वाले दो बाइक चोरों को पकड़ा है और उनके पा से चुराई गई एक बाइक भी बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि गांधी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चुराने वाले 31 वर्षीय किशन लाल बैरवा निवासी मालपुरा जिला टोंक और 39 वर्षीय राकेश निवासी मथुरा यूपी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से करणी विहार थाना इलाके से चुराई एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।