निम्स चेयरमैन को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देने वाले दो ब्लैकमेलर गिरफ्तार

0
64

जयपुर। मोती डूंगरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. बी.एस. तोमर को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो ब्लैकमेलरों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (चोरी एवं नकबजनी) जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मोती डूंगरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. बी.एस. तोमर को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले परमवीर शर्मा (27) निवासी चंदवाजी जयपुर और महेश कुमार यादव (32) निवासी आमेर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने सुनियोजित साजिश रचकर आपत्तिजनक फोटोग्राफ्स के जरिए डॉ. बी.एस. तोमर को झूठे बलात्कार प्रकरण में फंसाने की धमकी दी।

आरोपियों ने निदेशक स्टूडेंट वेलफेयर, निम्स यूनिवर्सिटी के माध्यम से डर का माहौल बनाकर ढाई करोड़ रुपये की मांग की और रकम नहीं देने पर फोटो वायरल करने तथा जेल भिजवाने की धमकी दी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने आपत्तिजनक फोटो दिखाकर भय व्याप्त किया और इसी दौरान आरोपी महेश कुमार यादव ने डरा कर 50 हजार रुपये भी प्राप्त किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस आरोपियों के जब्तशुदा मोबाइल फोन से आपत्तिजनक फोटोग्राफ्स की रिकवरी के लिए मोबाइल एफएसएल भेजे जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here