आईपीएल टी- 20-20 मैच पर सट्टा लगाते दो बुकी गिरफ्तार

0
296
Two bookies arrested for betting on IPL T-20-20 match
Two bookies arrested for betting on IPL T-20-20 match

जयपुर। आमेर थाना पुलिस ने आईपीएल टी-20-20 मैच पर सट्टा लगाते हुए दो बुर्की को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपयों के हिसाब-किताब की पर्चियां सहित अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों ने सट्टे की खाईवाली की लाइन कहाँ से प्राप्त की है और कौन कौन लोग इसमें शामिल है इसके बारे में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। साथ ही पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा ने बताया कि आमेर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके में स्थित मोदी फॉर्म हाउस रोड कूकस से कार में आईपीएल टी-20-20 मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आईपीएल टी-20-20 मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते ताराप्रकाश टेलर (28) निवासी राम बगीची का मोहल्ला जमवारामगढ निवासी व शुभम सैनी (22) निवासी जमवारामगढ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन ,एक लैपटॉप सहित कार व लाखों रुपए के हिसाब दृकिताब का रजिस्टर बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here