ऑनलाइन मैच पर सट्टा लगाने वाले दो सटोरिए गिरफ्तार

0
346
Two bookies arrested for betting on online matches
Two bookies arrested for betting on online matches

जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम पूर्व (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सट्टा उपकरण 19 मोबाइल, लाखों रूपये का हिसाब लिखा हुआ रजिस्टर सहित अन्य उपकरण जब्त किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित ड्रीम एक्सचेंज 24 डाॅट काॅम,डायमा 247 डाॅट काॅम,टाइगर 24 एक्सचेंज पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस और सीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले पवन कुमार निवासी नेचवा जिला सीकर और मनीष निवासी नेचवा हिला सीकर को गिरफ्तार किया गया है। 19 मोबाइल, लाखों रूपये का हिसाब लिखा हुआ रजिस्टर सहित अन्य उपकरण जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वह मोबाइल फोन से अनजान लोगों के नाम से उनकी बिना सहमति क सिम कार्ड प्राप्त कर मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा प्राप्त कर गूगल क्रोम से डोमेन -वेबसाइट खोल कर उसमें ऑनलाइन सट्टा गेम बेटिंग एप ड्रीम एक्सचेंज 24 डाॅट काॅम,डायमा 247 डाॅट काॅम,टाइगर 24 एक्सचेंज लिंक से खेलते है इन लिंक पर यूजरनेम और पासवर्ड बनाकर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले ग्राहकों को देते है।

ग्राहक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त करने का चार्ज वह फोन पे,पेटीएम और गूगल पे आदि के जरिए के लेते है। ग्राहक उनके द्वारा दिए गए यूजरनेम व पासवर्ड का उपयोग कर के क्रिकेट, फुटबॉल आदि खेलों पर आनलाइन सटृा खिलाता है, आनलाइन सटटा में ग्राहक को नुकसान होता है तो वह पुन हमारे पास रिचार्ज करवाता है यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here