नारियल पानी की नाम पर जयपुर के दो सगे भाइयों ने की 25 लाख की ठगी

0
287

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में दो युवकों ने एक व्यक्ति से सांझा व्यापार के नाम पर पच्चीस लाख रुपयों की ठगी को अंजाम दे दिया है, पीड़ित ने जरिए न्यायालय अब ब्रह्मपुरी थाना में इस आशय का एक मामला दर्ज करवाया है जिसकी जांच एएसआई हनुमान सहाय कर रहे है।

पुलिस के अनुशार जयपुर के लाल महाराज बगीची, कादीवाड़ा ब्रह्मपुरी निवासी लोकेश राव पुत्र भंवर लाल राव ने जरिए न्यायालय एक मामला दर्ज करवाया है जिसमे जयपुर के 32 वर्षीय राजीव राय पुत्र उमेश कुमार राय व उसका भाई 30 वर्षीय सुमित राय पुत्र उमेश कुमार राय निवासी बंधू मगर, सोनी का बाग, मुरली पूरा पर सांझा व्यापार के नाम पर अलग अलग तारीखों में करीब पच्चीस लाख रुपयों की ठगी करने का आरोप लगाया है, पुलिस ने अपराध धारा 420, 406, 467, 468, 471, 384, 120बी आईपीसी में दर्ज कर जांच प्रारंभ करदी है।

इस तरह से हुई ठगी

आरोपी भाइयों ने सड़यंत्र पूर्वक पीड़ित लोकेश राव से सांझा व्यापार का झांसा देकर शुरुवात में 1 लाख 40 हजार रुपए लिए और कहा कि हम केरल से नारियल पानी की गाड़िया मंगवाएंगे जिसमे प्रत्येक गाड़ी में डेढ़ लाख रुपयों का लाभ होगा, इस सांझा व्यापार के आइडिया में एक व्यक्ती अरशद खान भी शामिल होता है जिसकी आरोपियों से जानकारी दी उसी ने बराबर बराबर पैसा लगाने की शर्त रखी फिर पीड़ित व्यक्ती लगातार आरोपियों के चंगुल में फंसता गया और पैसा लगता गया, यह रकम जब पच्चीस लाख पहुंचने लगी तो पीड़ित ने मंडी जाकर तहकीकात की तो आरोपियों के पड़ोसी मोनू कुमार सैनी और धनश्याम वर्मा ने बताया कि यह किसी प्रकार का कोई व्यापार नही करते है और ना ही कोई गाड़ी आती है ।

अपने साथ हुई ठगी के बाद पीड़ित ने जब पैसों की ताकीद की तो आरोपी ने फोन उठाया भी बंद कर दिया और जब आरोपी के घर गए तो पता चला की वो लंबे समय से फरार है और कई लोग अपने साथ हुई ठगी के बाद उसके घर चक्कर लगा रहे है । फिलहाल आरोपी का कोई अतपता नही है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here