दो शातिर चेन स्नेचरों सहित खरीदार भी चढे पुलिस के हत्थे

0
136
Two clever chain snatchers and their buyers were also caught by the police
Two clever chain snatchers and their buyers were also caught by the police

जयपुर। महेश नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राह चलते लोगों से चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले दो शातिर बदमाशों सहित चोरी की चेन खरीदने वाले दो खरीदारों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चेन तोड़ने में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। गिरफ्तार चेन स्नेचरों के खिलाफ कई मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि महेश नगर थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण टीम ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले रवि नायक (25) निवासी प्रतापगढ़ जिला अलवर हाल चित्रकूट जयपुर,ओमप्रकाश सैनी (25) निवासी खेडली जिला अलवर सहित चोरी का माल खरीदने वाले खरीदार राजेन्द्र सोनी (64) निवासी सांगानेर जयपुर और रोशन सोलंकी (25) निवासी दिल्ली हाल खानाबदोश मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने पूछताछ में जवाहर सर्किल,बजाज नगर,महेश नगर,श्याम नगर,अशोक नगर,वैशाली नगर सहित अन्य थाना इलाके में एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुषों के गले से चेन छीनने की वारदात को अंजाम देना कबूला है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here