जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है और उनके पास से पन्द्रह लाख से अधिक कीमत की एक दर्जन से अधिक चोरी के दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर सुनील मेरोठ निवासी बूंदी हाल मुहाना जयपुर और मनोज धोबी निवासी इन्द्रगढ जिला बून्दी को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से जयपुर शहर से चुराए गए पन्द्रह लाख रुपये कीमत के एक दर्जन से अधिक बाइक बरामद की है। दोनो ही आरोपित नशा करने के आदि है और नशा पूर्ति के लिए वाहन चोरी की वारदात करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।