मोबाइल स्नैचिंग की वारदात करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

0
50

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से राहगीरों से लूटे गए 20 मोबाइल भी बरामद किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त (मालवीय नगर) आदित्य पूनिया ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले हरकेश जोगी (45) निवासी गांव मुकंदपुरा सुमेल जामडोली और मुकेश कुमार प्रजापत (28) निवासी माली की कोठी कानोता को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। जिनके पास से राहगीरों से लूटे गए 20 मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को धर-दबोचा

शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को धर-दबोचा है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के मामले में फरार और दस हजार रुपये का इनामी आरोपित कृष्ण कुमार सैनी निवासी झुन्झुनू को नागपुर महाराष्ट्र से पकडा है। वहीं दो साल से दुष्कर्म मामले में फरार आरोपित अफराज खान निवासी सवाई माधोपुर को महाराष्ट्र को पकड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here