एटीएम चोरी कर पैसा निकालने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
185
Two criminals arrested for stealing ATM and withdrawing money
Two criminals arrested for stealing ATM and withdrawing money

जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने एटीएम चोरी कर पैसा निकालने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने कई एटीएम कार्ड और नकदी बरामद की है। पकड़े गए आरोपित एटीएम के आसपास रहते। जो लोग एटीएम का उपयोग सही नहीं कर पाते उन की मदद करने के बहाने एटीएम लेकर उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड देकर पैसा निकाल लिया करते थे।

थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि एटीएम चोरी कर पैसा निकालने वाले मनोज कुमार (41) निवासी गोवर्धन जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) और कृष्ण कुमार शर्मा (40) निवासी डीग जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कई एटीएम कार्ड और नगदी जब्त की है।

गौरतलब है कि एटीएम बदलकर 36 हजार रुपए निकालने की शिकायत थाने में मिली। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर टीम को एटीएम में भेजकर एटीएम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा चेक कर बदमाशों को चिन्हित करते हुए पकड़ा है।

वांछित इनामी आरोपित जितेन्द्र सांसी चढ़ा सीएसटी के हत्थे

जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए वांछित इनामी आरोपित जितेन्द्र सांसी को दस्तयाब कर पुलिस थाना शिवदासपुरा थाना पुलिस को सुपुर्द किया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी ने आदतन अपराधी जितेन्द्र सांसी निवासी पंडेर जिला भीलवाड़ा को दस्तयाब कर शिवदासपुरा थाना को सौंपा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here