
जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की गई 1.25 किलो चांदी बरामद की है। वहीं चोरी का माल खरीदने वाले एक आरोपी को भी दबोचा गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिरों में चोरी करने वाले रोकेश बैरवा (29) निवासी दूदू जिला जयपुर,धन सिंह (24) निवासी सिरसी रोड जयपुर और चोरी का माल खरीदने वाले गणेश कुमार सोनी निवासी सोडाला को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि 29 नवंबर को ब्राह्मणों का मोहल्ला गोविन्दपुरा बस स्टैंड स्थित मुरली मनोहर जी मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मूर्तियों के आभूषण व चांदी के छत्र चोरी कर लिए थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की टीम ने तकनीकी व मानव खुफिया सूत्रों के आधार रोकश बैरवा व धन सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। पूछताछ में दोनों ने मुरली मनोहर मंदिर में चोरी की वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 1.25 किलो चांदी के दो छत्र बरामद किए।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी का माल गणेश कुमार सोनी नामक सुनार को बेचा था। पुलिस ने उसे भी चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।


















