जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर लूट करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ़्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए उसे सात दिन के रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त सोशल मीडिया के जरिए लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस दोनो आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को पीड़ित राजेश कुमार गौड ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी एक युवती ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई । जिसके बाद युवती ने उसका मोबाइल नंबर लिया और लगातार उससे बातचीत करने लग गई। जिसके बाद युवती ने उसे मिलने का झांसा देकर जयपुर बुलाया और सुनसान मकान में ले जाकर उसे बंधक बना कर उसके साथ मारपीट करते हुए एक लाख रुपए और लैपटॉप लूट लिया।
आरोपियों के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने छानबीन करते हुए खाते की डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ओमप्रकाश योगी उर्फ विक्की (25) , निवासी ग्राम नादौती, जिला करौली को गिरफ्तार कर लिया। ओमप्रकाश योगी में पंचवटी कॉलोनी, सांगानेर में किराए पर रहता था। पुलिस ने ओमप्रकाश योगी की महिला साथी को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने 7 दिन पर रिमांड पर लिया है।




















