अपहरण करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
119

जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने अपहरण के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने न केवल अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद किया। बल्कि वारदात में शामिल आरोपियों को भी दबोच लिया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व सजीव नैन ने बताया कि परिवादी 13 दिसंबर 2025 को जयपुर से टोंक जाने के लिए सांगानेर के चाकसू बस स्टैंड पर खड़ा था। बस नहीं मिलने पर वह एक कार में बैठ गया। जिसमें पहले से चार लोग सवार थे। कुछ दूरी पर ले जाने के बाद आरोपियों ने उसके गले पर चाकू रखकर हाथ-पैर बांध दिए और एक लाख रुपए की मांग की।

इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से मारपीट कर उसका एटीएम कार्ड, मोबाइल और नकदी छीन ली तथा पिन नंबर पूछकर खाते से कुल 1 लाख 92 हजार रुपए निकाल लिए। आरोपियों ने पीड़ित को पूरी रात अलग-अलग स्थानों पर घुमाया और परिजनों से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने की बात कही। बाद में रात करीब डेढ़ बजे उसे टोंक रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास छोड़कर फरार हो गए।

इस संबंध में सांगानेर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने स्मार्ट पुलिसिंग और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों मनोज कुमार मीणा और घनश्याम मीणा को गिरफ्तार किया। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड और अपहरण के पीछे के उद्देश्य—फिरौती या अन्य कारण—की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here