पशुधन सहायक भर्ती में दो बेटियों ने लहराया परचम

0
263
Two daughters raised the flag in livestock assistant recruitment
Two daughters raised the flag in livestock assistant recruitment

जयपुर। राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती में शिवालय क्लासेज जयपुर ने एक बार फिर से अपना परचम लहराया है। पशुधन सहायक भर्ती में संपूर्ण राजस्थान में छठी रैंक लाने वाली दो बेटियां निकिता कुमारी और मनीषा कमारी दोनो झोटवाड़ा स्थित शिवालय क्लासेज पहुंची जहां संस्था प्रधान राजेंद्र चौधरी ने दोनों बेटियों को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया दोनों ही बेटियां भरतपुर की रहने वाली है।

वहीं संस्था प्रधान राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बेटियां भी बेटों से काम नहीं है। हमेशा बेटियों को आगे रखना चाहिए चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेलकूद का क्षेत्र हो आज देश की बेटियां शिक्षा हो या खेलकूद का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में देश और विदेश में भारत का नाम रोशन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here