रवीन्द्र मंच में 9 जून से दो दिवसीय कला शिविर: 20 चित्रकार देंगे लाइव डेमोंस्ट्रेशन

0
339
Two day art camp at Ravindra Manch from June 9
Two day art camp at Ravindra Manch from June 9

जयपुर। रवीन्द्र मंच और कलावृत्त संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार से दो दिवसीय कला शिविर की शुरुआत होने जा रही है। इसमें 22 चित्रकार पेंटिंग का लाइव डेमोंस्ट्रेशन देंगे। शीर्ष तीन चित्रकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, अन्य सभी चित्रकारों को प्रतिभागिता के लिए प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। मंच प्रबंधक श्रीमती सोविला माथुर ने बताया कि रवीन्द्र मंच परिसर में सन 1982 में कलावृत्त व त्रिमूर्ति संस्था के सौजन्य से गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर की विशाल प्रतिमा स्थापित की गयी थी।

प्रसिद्ध शिल्पकार कलागुरु डॉ. सुमहेन्द्र ने इसे तैयार किया। यह प्रतिमा प्रेरणापुंज है जो सदैव गुरुदेव के पदचिन्हों पर चलने को प्रेरित करती है। इस अवसर के मद्देनजर 9-10 जून को दो दिवसीय शिविर होगा। प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं राष्ट्रगान के बाद सुबह 9 बजे से शिविर की शुरुआत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here