दो दिवसीय फूड फोटोग्राफी प्रदर्शनी का जेकेके में शुभारम्भ: एग्जीबिशन में दिखा खाने के प्रति जुनून

0
434
Two-day food photography exhibition begins in JKK
Two-day food photography exhibition begins in JKK

जयपुर। होटल ग्रैंड सफारी की ओर से राजस्थान फोटो फेस्टिवल के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय फूड फोटोग्राफी एग्जीबिशन की शनिवार को जवाहर कला केन्द्र में शुरुआत हुयी। हवामहल विधानसभा विधायक बालमुकुंद आचार्य और वरिष्ठ आरएएस पंकज ओझा ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में 180 से ज्यादा फोटोग्राफर्स की 330 से अधिक फोटोज को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी फूड ब्लॉगर्स और फोटोग्राफर्स को एक मंच पर लाने का प्रयास है। प्रतिभागियों ने खाने के प्रति अपने जुनून को फोटोग्राफी के हुनर से बखूबी दर्शाया। पहले दिन प्रदर्शनी के प्रति कला प्रेमियों का उत्साह देखते ही बना।

स्ट्रीट फूड, इटेलियन, चाइनीज समेत तरह तरह के खाने की आकर्षक तस्वीरें यहाँ देखने को मिलेगी। प्रदर्शनी में विशिष्ठ अतिथि टीटू प्रिंट से टीटू तनवानी, समाजसेवी पवन गोयल, दीपक गुप्ता, सुधीर माथुर, डॉ. विवेक शर्मा, एसीपी पुष्पेंद्र सिंह, राघव गोयल, मनाली गोयल, संजय कुमावत, रघु आदित्य, पद्मश्री गुलाबो सपेरा, कोमल चौहान, विभा अग्रवाल, शिव सिंह शेखावत रहे। रविवार को होटल ग्रैंड सफारी में आवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी प्रतिभागियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here