गीता गायत्री मंदिर में दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव शुरू: गीता गायत्री कि सजी फुल बंगला झांकी

0
558

जयपुर l दिल्ली रोड गलतार गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव शुरू हुआ मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया प्रातः काल माता गीता और गायत्री जी को विभिन्न तीर्थ जल दिव्य औषधि पंचामृत से अभिषेक क़े उपरांत नूतन नवीन पोशाक धारण कराकर फूलों का विशेष श्रृंगार किया के इस मौके पर भक्तों द्वारा गीता के पाठ का आयोजन हुआ l गीता जयंती के अवसर पर कल प्रातः गीता पाठ का आयोजन भजन संध्या और हवन महाआरती के आयोजन होगे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here