जयपुर। जगतपुरा स्थित स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में भौतिकी विभाग के द्वारा, “फिजिक्स थ्रू प्रैक्टिस : एक्सपेरिमेंटल वर्कशॉप” विषय पर दो दिवसीय स्टूडेंट वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ । मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर (डॉ.) वाई. के. विजय (निदेशक, सी आई एस टी, आई आई एस यूनिवर्सिटी, जयपुर) ने हाइड्रोजन: फ्यूल फॉर फ्यूचर तथा डॉ विपिन जैन, एसोसिएट प्रोफेसर (सीबीएल यूनिवर्सिटी, भिवानी हरियाणा) ने प्रकाशिकी तथा विद्युतचुम्बकत्व जैसे विषयो से संबधित मूलभूत सिद्धांतों को सरल प्रयोगों की सहायता से समझाया । इस अवसर पर भौतिकी विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ. ब्रजराज शर्मा ने मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया । प्रोफेसर (डॉ.) ऋषि व्यास, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग ने स्टूडेंट वर्कशॉप का महत्त्व बताते हुए इसके सफल आयोजन के लिए मुख्य वक्ताओं तथा आयोजको को धन्यवाद दिया।




















