अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, तीन घायल

0
248

जयपुर। शहर में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। दोनों ही मामलों की जांच दुर्घटना थाना पुलिस पश्चिम कर रही है। एक्सप्रेस हाइवे पर गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस ने हिट एण्ड रन को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह करीब आठ बजे एक्सप्रेस हाइवे पर दादी की फाटक के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। हादसे में बाइक सवार चिथवाड़ी सामोद निवासी 28 वर्षीय मनीष नायक और उसका साथी शंकर लाल चौधरी घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उपचार के दौरान मनीष नायक की मौत हो गई।

शंकर लाल और मनीष दोनों ही फिल्पकार्ट में काम करते है और दोनों अपने गांव से एक ही बाइक पर आते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हिट एण्ड रन के बाद फरार वाहन चालक को पकड़ा जा सके।

दूसरे हादसे में बढ़ारना में देर रात करीब 9 बजे एक पिकअप को पीछे लेने के दौरान दीवार से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी निवासी 32 वर्षीय प्रदीप के रुप में हुई है। मृतक वर्तमान में वीकेआई में रहकर मजदूरी करता था। हादसे में घायल अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्दी दे दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here