परकोटे में ध्वस्त की दो जर्जर इमारत: निगम ने एक को किया सीज

0
90

जयपुर। शहर में हो रहे जर्जर भवनों को लेकर हेरिटेज निगम प्रशासन ने बुधवार को बड़ा एक्शन लिया है। किशनपोल जोन क्षेत्र में निगम प्रशासन ने दो भवनों के जर्जर हिस्से को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया, साथ ही शेष हिस्से को सीज भी कर दिया। दोनों जगहों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई किशनपोल जोन की इंजीनियरिंग विंग में मॉनिटरिंग में की गई, इस दौरान सतर्कता शाखा के जवान मौजूद रहे।

इस संबंध में किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर जोन इलाके में जजर्र भवनों का पुनः निरीक्षण किया गया, जिसमें जोन कार्यालय की ओर से 14 जर्जर भवनों को निगम की कमेटी को रेफर किया गया, कमेटी ने दुबारा मौका निरीक्षण कर सात भवनों को ध्वस्त के लिए माना, वहीं सात भवनों के रिपेयर के लिए भवन मालिक को नोटिस दिया गया।

ऐसे में जोन की इंजीनियरिंग विंग टीम ने बुधवार को जौहरी बाजार में मोती सिंह भोमिया के रास्ते स्थित मारू जी का चौक एक भवन के जर्जर हिस्से और नागौरियो का चौक में तीन मंजिला भवन के जर्जर हिस्से को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया, साथ ही शेष भवन जो सीज कर मकान मालिक को पाबंद कर दिया गया।

वहीं, रेडियो मार्केट, नेहरू बाजार में एक अन्य भवन मालिक को भी अस्थाई रूप से सीज किया गया है। मकान मालिक को तुरंत रिपेयर करने के लिए नोटिस दिया गया है। जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि जोन की इंजीनियरिंग विंग बाकी जर्जर भवनों का मौका निरीक्षण कर आगे भी नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here