दो दर्जन कलाकारों ने ठाकुर जी के दरबार में दी गायन वादन की प्रस्तुतियां

0
322
Two dozen artists gave singing and playing performances in the court of Thakur ji
Two dozen artists gave singing and playing performances in the court of Thakur ji

जयपुर। गोविंद देव जी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में सांयकालीन वेला में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत बुधवार को पं. आलोक भट्ट के संगीत निर्देशन में कृष्ण भक्ति के रंगारंग कार्यक्रम हुए। दो दर्जन से अधिक कलाकारों ने ठाकुर जी के दरबार में गायन और वादन की प्रस्तुति दी। पं. आलोक भट्ट ने मैं तो गिरधर आगे नाचूंगी और जै जै राधारमण हरि बोल के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

शिवनन्दन सिंह ने सांवरिया थारा घुंघरवाला बाल, गार्गी बनर्जी ने मुरली तेरी रस से भरी , संजय माहेश्वरी ने श्रीचरणों का ध्यान लगाऊँ राधा,. दीपशिखा जैन ने कानूड़ो नी जाणे म्हारी प्रीत अंकित भट्ट ने गिरधर तू नंदलाल कन्हैया, गौरव जैन ने राधा राधा करते कान्हा,.काजल ने कानूड़ा प्यारा कैसे लिखूं शुभ पतरी , कमलकांत कौशिक ने वृन्दावन जाने को जी चाहता है, बृजेश व्यास ने गोविन्द महिमा जग में अपार, रुद्राक्ष अग्रवाल ने कृष्णमय है ये जग सारा,.. भजन सुनाए। इसके बाद समवेत स्वर में बधाई गान हुआ।

पं. श्हरिहरशरण भट्ट को सितार, रशीद भाई ने क्लेरेनेट, संजीव शर्मा ने वॉयलिन, आशीष भट्ट ने तबला, सतीश शर्मा ने ऑक्टोपैड, ऋषि शर्मा , शशि मोठिया ने तबला, टाबल ने- ढोलक, सुमित सपेरा ने गिटार, अबीर तिवारी ने पखावज पर संगत की। संचालन संजय रायजादा, मंजू शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here