जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 33.85 ग्राम स्मैक बरामद की है।
जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन “क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी टीम ने थाना भांकरोटा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आरोपी हसमुद्दीन खान उर्फ सत्तू (22) निवासी गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती करणी विहार और लखन केवट (25) निवासी बिहार हाल जयपुर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 33.85 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस के अनुसार मादक पदार्थों की आपूर्ति से जुड़े नेटवर्क और अन्य तस्करों के संबंध में भी पूछताछ जारी है।




















