जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ नाहरगढ़ और शास्त्री नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 341 ग्राम चरस, 133 ग्राम अफीम, 35 हजार 600 रुपये नकद तथा एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया गया है। जब्त मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत करीब 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में जाटों के कुएं का रास्ता के पास गली में अवैध रूप से चरस बेचने वाले आरोपित कुंदन कुमार शर्मा उर्फ किशन (36) निवासी जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 341 ग्राम चरस,35 हजार 600 रुपये नकदी सहित एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया है।
वहीं सीएसटी टीम को थाना शास्त्रीनगर क्षेत्र में द्रव्यवती नदी किशन बाग नाले के पास अवैध अफीम तस्करी की सूचना मिली। सीएसटी ने टीम ने घेराबंदी कर नवीन सिंह (22)निवासी मेड़ता सिटी जिला नागौर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 133 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस दोनों ही आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।




















