जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल रेड फॉक्स के दो कर्मचारियों को चोरी के दो एसी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कर्मचारी एसी को थार गाड़ी से चोरी कर फुलेरा ले गए थे। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी मालवीय नगर ) आदित्य पूनिया ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल रेड फोक्स से एसी चोरी करने वाले कर्मचारी भूपेन्द्र सिंह नरूका निवासी फुलेरा जिला जयपुर और जसवंत सिंह गुर्जर निवासी बांदीकुई जिला दौसा को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि होटल रेड फॉक्स के मैनेजर ने सूचना दी थी कि होटल के बेसमेंट से एसी चोरी हो गए हैं। जिस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर होटल और आसपास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होटल स्टाफ में काम करने वाले भूपेन्द्र सिंह और जसवंत सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया।
जो किराये की थार गाड़ी में होटल से एसी चोरी कर के लेकर चले गए थे। पुलिस टीम ने चोरी गए एसी को भूपेन्द्र सिंह नरूका के गांव फुलेरा से बरामद किया वहीं घटना में काम ली गई थार को भी जब्त कर लिया हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपितों से सामने आया कि वह होटल के कमरों में लगाने के लिए नया एसी का स्टॉक आया था। जिनमें से 2 नए एसी चोरी की प्लानिंग करने के बाद जगतपुरा जयपुर से एक थार कार रेंट पर लेकर आये और 13 अगस्त की रात को मौका देख कर बेसमेन्ट के अन्दर से थार कार में 2 नए एसी चुराकर भूपेन्द्र सिंह नरूका अपने गांव फुलेरा में रख कर वापस ड्यूटी पर आ गया और दोनों ही आरोपित पुलिस की हर एक्टिविटी पर चोरी छिपे ध्यान रखते हुए पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते रहे थे। लेकिन सीसीटीवी में हुलिया आने के बाद पुलिस टीम दोनों को लेकर थाने पहुंची और पूछताछ शुरू की जिसके बाद दोनों ने अपराध स्वीकार किया।