कोकीन बेचने की फिराक में घूम रहे दो विदेशी नागरिक अरेस्ट

0
163

जयपुर। कोकीन बेचने की फिराक में घूम रहे दो विदेशी नागरिकों को डीएसटी और प्रतापनगर थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके पास से 116 ग्राम कोकीन, एक बाइक, 11 मोबाइल और एक लेपटॉप बरामद किया है। आरोपी कॉलेज और स्कूलों के आस-पास नशीला पदार्थ बेचते थे। आरोपी पिछले आठ माह से जयपुर में रह रहे है और लगातार मादक पदार्थ बेचने का काम कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार श्रीराम विहार कॉलोनी में दो विदेशी नागरिकों को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा है। 30 वर्षीय इमेनुअल निवासी नाइजीरिया और 46 वर्षीय माइकल एबिया स्टेट अफ्रिका को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 116 ग्राम कोकीन, एक बाइक, 11 मोबाइल और एक लेपटॉप बरामद किया है

पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी लगभग आठ माह से जयपुर शहर में किराए से रह रहे है और कोकीन की सप्लाई कर रहे है। आरोपी यहां पर रहकर स्कूल कॉलेज स्टूडेंट और होटलों में फोन आने पर सप्लाई करने जाते है। गिरफ्तार आरोपियों के वीजा की अवधि भी खत्म हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here