जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखाधडी कर डरा-धमकाकर रूपये छीनने वाले दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से छिने गए हजारों रुपये और आठ र्स्माट फोन सहित एक चोरी की बाइक बरामद की है।
पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार दोनों ही आरोपित नशा करने के आदि है जो नशा पूर्ति के लिए मोबाइल छीनने और वाहन चोरी की वारदात करते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखाधडी कर डरा-धमकाकर रूपये छीनने वाले मुरलीपुरा थाना का हिस्ट्रीशीटर शुभम सैनी निवासी पवनपुरी मुरलीपुरा जयपुर और हरमाड़ा थाना हिस्ट्रीशीटर दिनेश वर्मा निवासी विजय नगर हरमाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से छिने गए हजारों रुपये और आठ र्स्माट फोन सहित चौमू थाना इलाके से चुराई गई एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।