जीआरपी अजमेर व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई: 25 किलो गांजा व देशी शराब के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार

जयपुर/अजमेर। जीआरपी अजमेर व आरपीएफ की टीम ने दो अलग-अलग कारवाईयों में 25 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा व देशी शराब के 122 पव्वे जब्त कर एक महिला व एक युवक को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ गांजा की कीमत करीब 12.50 लाख रुपए व देशी शराब की कीमत 10614 रुपए है।

जीआरपी अजमेर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना व लोकसभा चुनाव के आचार संहिता के मद्देनजर ट्रेनों में अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार की तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश शर्मा व पुलिस उपअधीक्षक राम अवतार के सुपरविजन एवं एसएचओ अजमेर अनिल देव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है।

शुक्रवार को हैड कांस्टेबल फिरोज खान के नेतृत्व में ब्यावर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से आरोपी राठौड शरद पुत्र वीरेंद्र भाई सांसी (23) निवासी विराटनगर थाना ओडव जिला अहमदाबाद को गिरफ्तार कर उसके पास मिले बैग से देशी शराब के कुल 122 कांच के पव्वे जब्त किए गए।

एसपी जोशी ने बताया कि दूसरी कार्रवाई उप निरीक्षक सोमेंद्र कुमार मय टीम द्वारा शुक्रवार को रेलवे स्टेशन अजमेर के सराउंडिंग एरिया प्रथम श्रेणी गेट के पास की गई। आरोपिया मेहनाज बेगम पत्नी मोहम्मद सिराजुद्दीन (35) निवासी थाना नारकेल डांगा कोलकाता वेस्ट बंगाल को गिरफ्तार किया गया। मेहनाज बेगम के पास मिले एक ट्रॉली बैग से 13 किलो और दूसरे बैग से 12 किलो कुल 25 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles