जयपुर केंद्रीय कारागार में दो बंदियों में झगड़ा

0
47

जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके के घाटगेट स्थित जयपुर केंद्रीय कारागार (जेल) में दो बंदियों में झगड़ा हो गया। जहां एक बंदी ने स्टील मग मारकर दूसरे का सिर फोड़ दिया। सूचना मिलने पर जेल प्रशासन ने झगड़े के बाद बैरक में बंद दोनों बंदियों को बाहर निकाल अलग-अलग किया। वहीं घायल बंदी को प्राथमिक इलाज के लिए जेल अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी की ओर से थाने में दोनों बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।

थानाधिकारी प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी बंटी सेजवाल ने मामला दर्ज करवाया है कि जेल के वार्ड नंबर-5 के बैरक नंबर-3 में विचाराधीन बंदी विष्णु बंद है और उसके साथ ही बैरक में बंदी रोहित व रामकेश भी है। जहां बुधवार देर शाम को बंदी विष्णु और रोहित की आपस में किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया।

बंदी रोहित ने अपने साथी रामकेश के साथ मिलकर बंदी विष्णु पर हमला कर दिया। जहां गुस्से में स्टील मग से वार कर विष्णु का सिर फोड़ दिया। जेल प्रशासन ने झगड़े के बाद बैरक में बंद तीनों बंदियों को बाहर निकाल अलग-अलग किया। इसके बाद घायल विष्णु को प्राथमिक इलाज के लिए जेल अस्पताल ले जाया गया। जहां बंदी विष्णु का सिर फटने पर दो टांके आए है। वहीं बंदी विष्णु की ओर से मारपीट के संबंध में जेल प्रशासन को दोनों बंदियों के खिलाफ शिकायत दी। इधर जेल प्रशासन की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here