जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की क्राइम ब्रांच (सीएसटी) ने लंबे समय से फरार चल रहे स्टैंडिंग वारंटियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मानक चौक थाना क्षेत्र से 20 से अधिक स्टैंडिंग वारंट मामलों में फरार अनंतराम अग्रवाल तथा एक स्टैंडिंग वारंट में फरार ज्योति अग्रवाल को दस्तयाब कर संबंधित थाने को सुपुर्द किया।
पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि शहर में वांछित, इनामी और स्टैंडिंग वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्पेशल पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशन) राहुल प्रकाश और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) मनीष अग्रवाल के निर्देशन में सीएसटी टीम ने यह कार्रवाई की।
अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध के सुपरविजन और पुलिस निरीक्षक सज्जन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश और सूचनाओं का संकलन कर दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में अनंतराम अग्रवाल (74), निवासी रामगंज बाजार, जयपुर शामिल है, जो मानक चौक थाने के 20 से अधिक स्टैंडिंग वारंट मामलों में फरार चल रहा था। वहीं ज्योति अग्रवाल, निवासी जवाहर नगर, जयपुर, एक स्टैंडिंग वारंट में वांछित थी। दोनों को गिरफ्तारी के बाद थाना मानक चौक, जयपुर उत्तर को सुपुर्द कर दिया गया है।
इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच सीएसटी के कांस्टेबल प्रदीप कुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार वारंटियों के खिलाफ आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून से बचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




















