जयपुर। पत्रकार कॉलोनी थाना इलाके में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो में आग लगाकर सनसनी फैला दी। बाइक पर आए दो बदमाश पांच फीट ऊंची दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे और बोतल में लाए पेट्रोल को वाहन के पहियों पर डालकर आग लगा दी। घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
इस संबंध में पीड़ित कारोबारी ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी है। जांच अधिकारी एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नारायण सरोवर पत्रकार कॉलोनी निवासी सोहन लाल शर्मा (39) ने मामला दर्ज करवाया है कि वह अपनी स्कॉर्पियो घर के अंदर पोर्च में खड़ी की थी। शनिवार तड़के अचानक वाहन से आग की लपटें उठती दिखीं। परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन वाहन का निचला हिस्सा काफी हद तक जल गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि दो बदमाश पहले इलाके में घूमते नजर आए। कुछ दूरी पर बाइक खड़ी कर दोनों हेलमेट लगाए हुए पीड़ित के घर पहुंचे। एक बदमाश दीवार कूदकर अंदर घुसा, जबकि दूसरा मेन गेट पर खड़ा होकर निगरानी करता रहा। गेट पर खड़े बदमाश ने अंदर मौजूद साथी को बोतल पकड़ाई, जिसके बाद स्कॉर्पियो पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश या धमकी की भी जांच की जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है।




















