जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब पांच करोड़ रुपए की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो मास्टरमाइंड सहित एक खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ऑनलाइन ठगी से प्राप्त राशि को क्रिप्टो करेंसी (यूएसडीटी) में बदलकर व्हाइट मनी में कन्वर्ट करते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व सजीव नैन ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी से प्राप्त राशि को क्रिप्टो करेंसी (यूएसडीटी) में बदलकर व्हाइट मनी में कन्वर्ट कर करीब पांच करोड़ रुपए की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के अनिल श्योराण (23) निवासी रामगढ़ शेखावाटी जिला सीकर हाल जगतपुरा जयपुर,अनुराग सिंह (22) निवासी फतेहपुर शेखावाटी जिला सीकर हाल जगतपुरा, जयपुर और शुभम गुप्ता (21) निवासी सिविल लाइन जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों के कब्जे से मिले खातों की जांच 1930 साइबर पोर्टल पर की गई। जहां 19 बैंक खातों से जुड़े ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज मिलीं। आरोपियों ने बेरोजगार व जरूरतमंद लोगों को कमीशन का लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाए और ठगी की रकम को क्रिप्टो करेंसी में बदलकर ट्रांसफर किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया है। इस मामले में अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश और कई राज्यों में दर्ज मामलों की जांच जारी है।
थानाधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि 10 दिसंबर 2025 को सूचना मिली कि मालवीय नगर क्षेत्र में होटल के पीछे कुछ युवक ऑनलाइन ठगी में संलिप्त हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिले। तलाशी में आरोपियों के पास से एक पासबुक, छह चेकबुक, चार एटीएम कार्ड, एक सिम कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि इन बैंक खातों का उपयोग ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर ठगी और यूएसडीटी में राशि ट्रांसफर के लिए किया जा रहा था।




















