दो नाबालिग बच्चों ने सड़क पर दौड़ाई एसयूवी कार, ट्रैक्टर को टक्कर मारने की बाद चढ़ी डिवाइडर पर

0
200

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में बुधवार सुबह दो नाबालिग बच्चों ने सड़क पर तेज रफ्तार में एसयूवी कार दौड़ाई। कार ने पहले ट्रेक्टर को टक्कर मारी और फिर अनियत्रिंत होकर डिवाडर से टकरा कर रुक गई। सूचना पर जब तक दुर्घटना थाना पश्चिम पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही क्षतिग्रस्त कार गायब हो गई। घटना थाना इलाके के अलंकर कॉलेज के सामने का है।

पुलिस कांस्टेबल रमेश ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को बुधवार सुबह हादसे की सूचना मिली थी। इस पर पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक एसयूवी कार क्षतिग्रस्त पड़ी मिली थी। कार ओवर स्पीड में थी। इसी दौरान कॉलेज के सामने खड़े एक ट्रैक्टर को पहले टक्कर मारी। इससे कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कार के एयरबैग खुल गए थे। कुछ देर में दो बच्चे कार में से उतरे और भाग गए। उन्हें भी हल्की चोट लगी है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना दुर्घटना पश्चिम थाने को दी गई थी।

दुर्घटना थाना एएसआई रघुनंदन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां पहुंचे तो पता चला कि एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त कार को कार मालिक ले जा चुका है। जिस ट्रैक्टर को टक्कर मारी थी, वह भी वहां नहीं था। लोगों से पता चला कि दो बच्चे इस कार को चला रहे थे। ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि दोनों बच्चों को हल्की चोट लगी है और शायद उनका इलाज किसी निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। कार के नंबरों के आधार पर कार मालिक और घायलों की जानकारी ली जा रही है। अभी तक इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here