दो देशी कट्टा सहित दो बदमाश आए पुलिस गिरफ्त में

0
217
Two miscreants along with two country-made pistols were caught by the police.
Two miscreants along with two country-made pistols were caught by the police.

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से दो देसी कट्टा बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सागर ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत रामनगरिया थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए लोगों में दहशत फैलाने के लिए हथियारों के साथ विडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले बदमाश राहुल यादव(21) निवासी प्रागपुरा पावटा जिला कोटपुतली हाल जगतपुरा जयपुर और देवेन्द्र कुमार (20) निवासी सेवर जिला भरतपुर हाल जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से अवैध हथियार दो देसी कट्टा जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि राहुल यादव और देवेन्द्र कुमार यह अवैध हथियार विशाल मीणा निवासी धानोता से लेकर आना बताया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here