जयपुर। महेश नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग महिला की आंख में मिर्च डालकर चेन तोड़ने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। आरोपित पूर्व में कई वारदातों को अंजाम दे चुके है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया कि बुजुर्ग महिला की आंख में मिर्च डालकर चेन तोड़ने वाले सुनील जाबडोलिया उर्फ रैंचो निवासी बिंदायका जयपुर और मनीष राठौड़ उर्फ कालू निवासी भांकरोटा जयपुर को गिरफ्तार किया है और वहीं एक अन्य आरोपित राम लखन उर्फ लखन की तलाश में टीमें काम कर रही हैं।
थानाधिकारी गुंजन ने बताया कि 12 अगस्त को आलोक खंडेलवाल ने अपनी मां राज खंडेलवाल (65) से चेन लूट होने का मामला थाने में दर्ज करवाया। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जाकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। टीम ने करीब पांच सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक कर बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की। संदिग्धों की फोटो और बाइक के बारे में सभी थाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज से सर्च करती हुए बदमाशों के घरों तक पहुंची। जानकारी मिली की आरोपी किशनगढ़ टोल के आस-पास हैं। पुलिस ने वहां जाकर मनीष उर्फ कानू को डिटेन किया। इन दोनों ने ही महेश नगर और शिप्रापथ थाना इलाके में भी वारदात की हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।