जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने युवक का अपहरण कर फिरौती और लूटपाट के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार बस्सी निवासी रामनिवास मीणा और राकेश मीणा से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार 15 जून 2023 को प्रहलाद मीणा निवासी जीतपुर रामगढ़ पचवारा ने मामला दर्ज करवाया कि 10 जून 23 को वह ग्राम मैंदला में एक शादी समारोह में आया था। खाना खाने के बाद वह घर जा रहा था। शादी समारोह स्थल से करीब 700-800 मीटर दूर दो कारों में सवार होकर करीब एक दर्जन बदमाश पहुंचे और बदमाशों ने एक कार उसकी गाडी केआगे और एक पीछे लगा दी।
बदमाशों ने उसे गाडी से उतार अपनी गाडी में डाल लिया और मुहं पर कपड़ा बांध कर अपहरण कर ले गए। इसके बाद बदमाश उसे सुनसान स्थल और जंगल में ले गया वहां पर उसके साथ मारपीट की। मारपीट कर बदमाशों ने उससे 30 लाख रुपए मंगवाने को कहा। रुपए नहीं मंगवाने पर जान से मारने की धमकी दी। मेरे फोन से ही आरोपियों ने मेरे भाई से बात करवाई और कहां रुपए देकर अपने भाई को ले जाना। भाई ने कहा कि अभी तो इतने रुपयों का इंतजाम नहीं होगा, सुबह कर दूंगा। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ फिर से मारपीट करना शुरू कर दिया।
आरोपियों ने कहा जितने रुपए है वे ही लेकर आ जाओ। इस पर उसका भाई और सियाराम दोनों सिरोली स्टैण्ड पर आए इसके बाद बदमाशों ने कहा कि अकेले सियाराम को ही रुपए लेकर भेज दो। आरोपियों ने सियाराम से 176000 रुपए, उससे घड़ी, सोने की चेन, सिम कार्ड लेकर बदमाश फरार हो गए। जानकारी करने पर सामने आया कि उसका अपहरण करने वालों में रामनिवास मीणा चैनपुरा बस्सी, मुकेश कुमार मीणा निवासी दौसा और कैलाश चंद मीणा चांदपुर सहित उसके दोस्तों का हाथ है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।