जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 जुलाई की रात को लूट के दौरान फायरिंग कर युवक को गोली मारने के मामले में दो बदमाशों को पकड़ा है।जिसमें एक बाल अपचारी है। वहीं इस मामले में पुलिस फरार दो साथी बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है। पूछताछ में सामने आया है कि शौक के लिए लूट की वारदात करने निकलने थे। पकड़े जाने के चलते फायर किया। लेकिन युवक को गोली लग गई। डर के मारे पैदल भागकर फरारी के लिए शहर से बाहर जाना चाहते थे।
सहायक पुलिस आयुक्त ( एसीपी मालवीय नगर) आदित्य पूनिया ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 जुलाई की रात को लूट के दौरान फायरिंग कर युवक को गोली मारने के मामले में आरोपी विकास यादव (23) निवासी प्रागपुरा कोटपूतली बहरोड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल नाबालिग साथी को भी पकड़ा है।
लूट व हत्या के प्रयास में शामिल उनके साथी मोनू धनकड़ और जसराज गुर्जर उर्फ जस्सी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीमें फरार साथियों को पकड़ने के लिए दबिश देने के साथ ही पकड़े गए आरोपियों से वारदात में यूज अवैध देसी कट्टे की बरामदगी के प्रयास कर रही है। पुलिस ने वारदातस्थल पर छोड़कर भागी बिना नंबर की स्विफ्ट कार को पहले ही जब्त कर लिया था।
पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि शौक के लिए लूट की वारदात करने चारों साथी कार लेकर निकले थे। 18 जुलाई की रात करीब 12 बजे गांधी नगर रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी युवती से मोबाइल छीन लिया। कार से भागते समय शाहिद के गट्टे वाले बाबा की दरगाह के पास आगे रोड बंद होने पर रुक गए।
पीछा कर रहे कार सवार के पकड़ने आने पर देसी कट्टा निकालकर फायर किया। वहां से निकल रहे राहगीर को गोली जा लगी। लहूलुहान होकर जमीन पर गिरने पर उसे देखकर डर गए। कार को छोड़कर हम पैदल ही भाग निकले। फरारी काटने के लिए गोपालपुरा से बस पकड़ने के लिए पहुंचने पर पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया।