जयपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे के शौक और मौज-मस्ती के लिए राह चलते पैदल राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से छीने गए दो महंगे मोबाइल बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे के शौक और मौज-मस्ती के लिए राह चलते पैदल राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले 22 वर्षीय अन्नु उर्फ मोहम्मद निवासी जालपुरा जयपुर और 25 वर्षीय यूसुफ उर्फ सोनू निवासी खानाबदोश रामनिवास जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से राहगीरों से छीने गए दो मोबाइल जब्त की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















