आतंक फैलाने और मारपीट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

0
86

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इलाके में आतंक फैलाने और मारपीट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को क्राइम सीन पर ले जाकर परेड कराई।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इलाके में आतंक फैलाने और मारपीट करने वाले सोनू मीणा (23) निवासी गलता गेट जयपुर और नितिन सिनसिनवार (20) निवासी कुम्हेर जिला डीग हाल गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में 18 सितम्बर रात दो गैंग के बीच पुरानी रंजिश को लेकर आपस में झगडा हो गया । जिस पर एक पक्ष के लोग वाहनों में सवार होकर दूसरे पक्ष के वाहन का पीछा करते हुए गाड़ी के आगे दूसरे वाहन से टक्कर मारकर लाठी सरियों से मारपीट करके शुभम उर्फ लाला के हाथ पैर तोड दिये व उनकी गाडी को लाठी सरियों से तोडफोड कर भाग गए।

घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की तो सामने आया कि आरोपित काफी शातिर और अपराधी प्रवृत्ति के हैं। आरोपियों की जान पहचान हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों में नेटवर्क होने के कारण उन आरोपियों को पकडना थोड़ा कठिन था परन्तु गठित टीमों ने कार्यवाही करते हुए अलग-अलग राज्यों में दबिश देते हुए मुख्य आरोपी सोनू मीणा व नितिन सिनसिनवार को हरियाणा से डिटेन करने में सफलता हासिल की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस से छूट कर पहाड़ियों में भागने का प्रयास किया इस दौरान दोनों को चोटे लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here