जयपुर। खोरा-बीसल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरेलू सिलेंडर चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से आधा दर्जन से अधिक चोरी के सिलेंडर सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नशा और मौज मस्ती करने के आदि हैं। उसके लिए चोरी की बाइक से सिलेंडर चोरी करते है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि खोरा-बीसल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरेलू सिलेंडर चोरी करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश 21 वर्षीय सूरज प्रताप सिंह उर्फ सोनू उर्फ चोटी निवासी इकमा जिला छपरा (बिहार) हाल झोटवाड़ा और 33 वर्षीय आलोक चौधरी निवासी बयाना जिला भरतपुर हाल खोरा-बीसल जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ही आरोपित नशा करने के आदि है। जो नशा और मौज—मस्ती के लिए घरों और दुकानों से घरेलू सिलेंडर चोरी करने की वारदात करते है। जिनके पास से चोरी की बाइक सहित आधा दर्जन से अधिक चोरी किग गए सिलेंडर भी जब्त किए गए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















