जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन (आग) एवं मोबाईल स्नैचरों के खिलाफ सोडाला एवं श्याम नगर थाना इलाके में संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर मोबाइल स्नैचर सूरज कुमार बंजारा उर्फ मिर्ची एवं जाकिर खान उर्फ आनू को गिरफ्तार कर कब्जे से स्नेचिंग के 08 मोबाइल और देसी कट्टा बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी ने कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) और मोबाईल स्नैचरों के खिलाफ सोडाला एवं श्याम नगर थाना इलाके में संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर मोबाइल स्नैचर सूरज कुमार बंजारा उर्फ मिर्ची (22) निवासी श्याम नगर जयपुर और जाकिर खान उर्फ आनू (21) निवासी सोडाला जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्नेचिंग के 08 मोबाईल एवं अवैध हथियार देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित राह चलते राहगीरों की रैकी कर सुनसान स्थान पर मौका पाकर पीछे से मोबाइल छीनकर भाग जाते है। जब्त स्मार्ट मोबाइलों की बाजार कीमत 03 लाख रुपये है। पुलिस आरोपियों से मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों एवं अवैध हथियार के प्राप्ति स्त्रोत एवं सप्लायर के संबंध में पूछताछ कर रही है।