जयपुर। करधनी थाना ने कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से एक देसी पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस सहित एक अतिरिक्त मैगजीन बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 वर्षीय अतुल सिंह निवासी उमरी जिला भिंड (मध्य प्रदेश) हाल करधनी जयपुर और 25 वर्षीय परविन्द्र सिंह कच्छावा निवासी मकराना जिला नागौर हाल करधनी जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देसी पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस सहित एक अतिरिक्त मैगजीन जब्त की है। पुलिस आरोपियों से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।