एटीएम लूट का प्रयास करने वाले आरोपी को दबोचा

0
140
Two miscreants entered the house and looted the woman
Two miscreants entered the house and looted the woman

जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में एटीएम लूट का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने एक ही दिन तीन एटीएम में घुस कर लूट करने का प्रयास किया। एक एटीएम में दोबारा से वारदात करने घुसा तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि एटीएम में गश्त कर रही 112 को सुबह करीब साढ़े तीन बजे गश्त के दौरान एक युवक एटीएम से निकल कर भागता दिखाई दिया। इस पर जीप में मौजूद पुलिस टीम ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ा। पता चला की आरोपी ने तीन एटीएम में तोडफोड का प्रयास किया है। जिस पर आरोपी राम खिलाड़ी मीणा निवासी कोलिया थाना बनेड़ा जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी ने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर वहां पर रखी बैटरी चोरी की थी। आरोपी के खिलाफ टोंक सहित कई जिलों में लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उस ने सबसे पहली वारदात आईसीआईसीआई बैंक एटीएम कुम्भा मार्ग प्रताप नगर में वारदात करने का प्रयास किया।

इसके बाद बदमाश ने आईसीआईसीआई बैंक एटीएम सीतापुरा रीको में वारदात का प्रयास किया। इसमें भी वह सफल नहीं हुआ। जिसके बाद आरोपी ने आईसीआईसीआई बैंक एटीएम गोवर्धन नगर मालपुरा गेट में वारदात का प्रयास किया। उसमें भी वह सफल नहीं हुआ। इसके बाद आरोपी दोबारा से सीतापुरा रीको में आईसीआईसीआई बैंक में बैट्री चोरी करने गया जिस पर पुलिस के हाथ आरोपी लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here