पुलिस ने मंदिर,सूने मकान सहित निर्माणाधीन मकानों में चोरी की वारदात करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा

0
134
Two miscreants involved in house theft were caught
Two miscreants involved in house theft were caught

जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर,सूने मकान सहित निर्माणाधीन मकानों में चोरी की वारदात करने वाले दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है। साथ ही पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बिदांयका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर,सूने मकान सहित निर्माणाधीन मकानों में चोरी की वारदात करने वाले दीपक बेनीवाल और संदीप उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित सिवार गांव बिंदायका जयपुर के रहने वाले है।

आरोपित नशा करने के आदि है और इधर-उधर घूमते हुए सूने मकान,मंदिर सहित निर्माणाधीन मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते है। जिन्हे औने-पौने दामों में कबाडियों को बेच देते है। पुलिस पूछताछ में दर्जनों चोरी की वारदात करना कबूला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here