जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पर्स स्नेचिंग की वारदात करने वाले दो बदमाशें को धर-दबोचा है और उनके पास से पर्स स्नेचिंग में गए मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पर्स स्नेचिंग की वारदात करने वाले 24 वर्षीय सौरभ सैनी उर्फ बॉबी निवासी गुर्जर की थडी जयपुर और 19 वर्षीय अमन कुमार छीपा निवासी बगरू को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से पर्स स्नेचिंग में गए मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित सौरभ सैनी के खिलाफ जयपुर के चाकसू, मानसरोवर,शिप्रा पथ, सुभाष चौक,विश्वकर्मा, महेश नगर, श्याम नगर में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















