जयपुर। चौमूं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर वसूली करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित किराए पर मकान लेने के बहाने घर में प्रवेश करते हैं और मारपीट कर बंधक बना कर क्यूआर कोड के जरिए जबरन वसूली करते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि चौमूं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किराए पर मकान लेने के बहाने घर में घुस कर जबरन वसूली करने वाले हरियाणा के बदमाश प्रिंस निट्टू और आशुतोष को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।
थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि थाने मे पीड़ित महेन्द्र कुमार ने 18 नवम्बर को मामला दर्ज करवाया था कि 12 नवम्बर को घर जाते हुए बदमाशों ने बाइक पर लिफ्ट ली और मकान किराए पर लेने के बहाने उसे बातों में उलझाया। किराए पर मकान देखने के बहाने दो अन्य अनजान शख्स भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पीड़ित को बदमाशों ने उसी के मकान में बंामक बना कर जमकर मारपीट कर अकाउंट में क्यूआर कोड से दो लाख रूपये जबरन डलवा कर फरार हो थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को चिन्हित करते हुए धर-दबोचा।




















