चाबी बनाने के बहाने घर में घुसकर चोरी करने वाली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

0
43

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने चाबी बनाने के बहाने घर में घुसकर चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को एक किलोमीटर दूर तक पीछा करते हुए गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के गहने भी बरामद किए है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों ने अन्य चोरी की वारदातों को लेकर गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरों में चाबी बनाने का झांसा देकर अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने वाले नानग सिंह पटवा उर्फ अन्ना (22) निवासी बड़वानी मध्य प्रदेश और सतपाल सिंह उर्फ जसपाल उर्फ जस्सू (19) निवासी द्वारकापुरी इंदौर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के 16 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किए है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि श्याम नगर इलाके के देवी नगर निवासी दिव्या राठौड़ ने मामला दर्ज कराया था कि 19 जुलाई को उनकी मां भंवर कंवर घर पर अकेली थी। दो व्यक्ति ताले चाबी बनाने की आवाज लगाकर कॉलोनी में घूम रहे थे। अलमारी की चाबी बनाने के लिए मां ने उन्हें घर में बुलाया। अलमारी के लॉकर की चाबी बनाने के बहाने अंदर आए बदमाश नजर बचाकर शादी के लिए जोड़ा 10 तोला सोना, चांदी की पायजेब और 50 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की पहचान कर ली। और करीब 1 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा करते हुए उन्हे इंदौर से दबोच लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here