बुजुर्ग महिला से बाइक सवार दो बदमाश छीन ले गए पर्स

0
243

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने पर्स छीन लिया। महिला के साथ मौजूद बेटी ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन भाग निकले। महिला बेटी के साथ बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार पीडिता के पति अजय कांत खंडेलवाल ने बताया किपत्नी रजनी खंडेलवाल और उनकी बेटी तन्वी खंडेलवाल रात करीब 8 बजे बाजार से सामन खरीद कर घर लौट रही थी।

दोनों ने कॉलोनी में पैदल गणेश मेडिकल वाली गली से प्रवेश किया। अचानक मोटर साइकिल सवार बदमाश तेज गति से निकले। उसने रजनी खंडेलवाल के हाथ से पर्स छीन ले गया। इस पर बेटी तन्वी ने काफी शोर किया। बदमाशों के पीछे भागी, लेकिन बदमाश निकल गए। यह पूरी वारदात कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। रजनी ने घटना की जानकारी सबसे पहले पुलिस को दी। इस पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए गए। बाइक सवार बदमाश अंधेरा अधिक होने के कारण पहचान में नहीं आए। पीड़िता के पर्स से मोबाइल, 20 हजार रुपए नगद, दवाइयां, चाबियां और अन्य सामान था।

रेस्टोरेंट पर खाना लेने गए युवक की गाडी आगे-पीछे करने को लेकर कहासुनी, मारपीट कर पर्स सहित अन्य सामान छीना

जवाहर नगर थाना इलाके में रेस्टोरेंट पर खाना लेने आए एक युवक के साथ वाहन को आगे-पीछे करने को लेकर कहासुनी हो गई। सात-आठ युवकों ने पीडित के साथ मारपीट की और पर्स के साथ सोने की चेन सहित अन्य सामान छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार जवाहर नगर निवासी सुरेंद्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह जवाहर नगर स्थित एक रेस्टोरेंट पर खाना लेने गया था। वहां पर वाहन आगे-पीछे करने को लेकर दूसरे वाहन चालक से बहस हो गई। वहां पर मौजूद 7-8 युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसका पर्स , सोने की चेन, ब्रेसलेट सहित अन्य सामान छीनकर ले गए। बदमाशों ने जाते समय उसे जान से मारने की भी धमकी दी। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

महिला के हैंडबैग से जेवरात पार, पति के साथ ई रिक्शा से जा रही थी अस्पताल

विद्याधर नगर थाना इलाके में बदमाशों ने एक ई रिक्शा सवार महिला के हैंडबैग से सोने चांदी के जेवरात पार कर लिए। महिला अपने पति के साथ एक अस्पताल गई थी। पुलिस के अनुसार पृथ्वीराजपुरी आदर्श नगर अजमेर निवासी मनमोहन सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह अल्का सिनेमा के पास से ई रिक्शा में सवार होकर विद्याधर नगर स्थित एक अस्पताल गया था। अस्पताल पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी के हैंडबैग की चेन खुली है। चैक किया तो हैंडबैग में रखे जेवरात गायब थे। घटना 14 नवम्बर की है। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here