स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने एटीएम में की तोड़फोड़, निकाले रूपये

0
142

जयपुर। नाहरगढ़ थाना इलाके के चांदपोल में दीनानाथ जी गली में स्थित इंट्रीग्रल कॉपरेटिव बैंक के एटीएम में स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने तोड़फोड़ की और तार की मदद से 500 रुपए निकाल लिए। खास बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने पौने दो घंटे में दो बार प्रयास किया। दूसरी बार में बदमाशों ने एक तार की मदद से रुपए निकालने में सफलता हासिल की। यह पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस सम्बंध में बैंक कर्मचारी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल राजकृष्ण कर रहे है।

पुलिस के अनुसार इंदिरा कॉलोनी बनीपार्क निवासी हरिओम शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि दीनानाथ जी की गली में स्थित इंट्रीग्रल कॉपरेटिव बैंक के एटीएम पर स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने तोड़फोड़ की और कुछ राशि निकाल ली। यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल राजकृष्ण ने बताया कि बदमाश एटीएम पर दो आए थे। पहली बार बदमाश 3.04 बजे एटीएम पर आए और उसमें तोड़फोड़ कर रुपए निकालने का प्रयास किया। सफल नहीं हुए तो वहां से चले गए। इसके बाद बदमाश 4.40 बजे फिर एटीएम पर आए और बदमाश इस बार एक तार लेकर पहुंचे। पहले तो बदमाशों ने एटीएम में तोड़फोड़ की और फिर तार की मदद से रुपए निकाल लिए। बदमाशों ने एटीएम से 500 रुपए निकाल लिए। घटना के समय एटीएम में कितने रुपए थे इसकी बैंक प्रशासन से जानकारी ली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here